हरियाणा

भाजपा राज में युवा बरोजगार, महिलाएं असुरक्षित और किसान, व्यापारी परेशान – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हिम्मत करोगे तो प्रदेश में बदलाव के साथ सरकार अपनी होगी। उन्होंने लोकसभा में भाजपा की भारी जीत को राहुल की कमजोरी करार दिया। साथ ही भाजपा के मिशन 75 पार को घमंड करार देते हुए कहा कि ऐसा ही घमंड 1984 में कांग्रेस को हुआ था लेकिन सीट केवल पांच आई थी।

शनिवार को दुष्यंत चौटाला रोहतक में जिला पदाधिकारियों व कार्यकताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर पूर्व सासंद दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाया और कड़ी मेहनत करने पर प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने का भरोसा दिलाया। दुष्यंत ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता मायुस हैं, लेकिन जब तक चेहरे पर तेज नहीं होगा तो विरोधी को पस्त नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता, सब मिलकर मेहनत करेंगें तभी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि घोड़े की नाल दरवाजे पर लगना शुभ नहीं, बल्कि पैरों में लगा कर भागदौड़ करो, सरकार अपने आप बन जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा का हर उम्मीदवार मोदी के नाम पर जीता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी को मोदी के मुकाबले कमजोर मान लिया और दूसरा कोई इस मुकाबले में आ नहीं पाया। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को जहां-जहां विरोध हुआ और जहां-जहां वो वोट मांगने नहीं गए, वहां-वहां ज्यादा वोट मिले। दुष्यंत ने कहा कि इस बार परिस्थितियां ऐसी थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होते लोगों ने सीएम के बेटे को लोकसभा में हरा दिया।

वहीं इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ नेता बलवान सुहाग को जिला प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बलवान सुहाग के नेतृत्व में जजपा रोहतक में मजबूत होगी। अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त जिला प्रभारी बलवान सुहाग ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगली सरकार जजपा की ही बनेगी इसके लिए सभी कार्यकर्ता मैदान में जुट गये हैं तथा अपनी कड़ी मेहनत से पार्टी को हरियाणा का सिरमौर बनायेंगे।

वहीं मीडिया से रूबरू हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहरलाल के मिशन 75 पार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये भाजपा का घमंड है। क्योंकि ऐसा ही घमंड कांग्रेस को 1984 में लोकसभा की 432 सीटें जीतने पर हुआ था और मानने लगे थे कि हरियाणा की 90 की 90 सीटें जीतेंगे, लेकिन लोगों ने कांग्रेस को पांच पर समेट दिया था। दुष्यंत कहा कि आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी व अपराध दिनों-दिन बढ रहा है और विकास में रूकावट आई हुई है जिसका समाधान इन समस्या रूपी ताले को जेजेपी की चाबी खोलने का काम करेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर पैंशन व रोजगार मेरा अधिकार कार्यक्रम के लिए फार्म भरेंगे। जिसके तहत युवा बेरोजगारों के फार्म भरवाये जायेंगे तथा उन्हें जजपा की सरकार बनने पर रोजगार दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 55 वर्ष की आयु में व पुरूषों को 58 वर्ष की आयु वृद्ध पैंशन दी जायेगी। जिन किसानों को कर्ज की मार है उनके भी फार्म भरे जायेंगे जोकि सत्ता आते ही उनका कर्जा माफ किया जायेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सैंकडों पूर्व पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने जजपा का दामन थामा। जिनमें पूर्व इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, महावीर सिंह राठी, ईश्वर सिंह, सतपाल मलिक, सतेन्द्र सिंह, पूर्व एएसआई रामकुंवार, सुरेश, सुरजा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र लितानी, बलवान सुहाग, महन्त सतीश दास, रविन्द्र सांगवान, राजेश सैनी, मनोज बालंद, संदीप हुड्डा, संजय बल्हारा, प्रवक्ता प्रदीप एडवोकेट, जगदीश कादियान, प्रदीप देशवाल, हरज्ञान ठेकेदार, फूल सिंह राणा, माहलेराम खत्री, सूरत खटक, मीना मकडौली, सुषमा, डॉ. प्रीत सिंह, रामदिया राठी, भूपेन्द्र सरपंच, सुनील खेड़ी, अजय मलिक, राजीव चावली, रमेश मोखरा, सोनू निगाना, चिन्टु शर्मा, नरेश चेयरमैन, राजेश राठी, नरेन्द्र फौगाट, सोनू कसरैंटी, अजय मलिक, जगदीश किराड़, कुलफी पहलवान, रविन्द्र निडाना, प्रताप मदीना आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button