हरियाणा
भाजपा सरकार किसान विरोधी : अशोक अरोड़ा
सत्यखबर, जुलाना (जयबीर सिंह )
जुलाना पहुंचे इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है किसानों की सरसों की फसल को औने पौने दामों पर खरीदा जा रहा है और जहां तक जींद जिले की बात है जींद जिले में एक भी जगह सरसों की खरीद नहीं की जा रही इस मौके पर उन्होंने एग्रीकल्चर विभाग और मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों से बात की अधिकारियों का कहना है कि उन्हें विभाग की ओर से सरसों खरीद के लिए कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है अशोक अरोड़ा ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है इस मामले पर जींद के डीसी को ज्ञापन सौंपागी