भाजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग तंग व परेशान: शेरी
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) हरियाणा किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक मासिक बैठक किसान कांग्रेस के कार्यालय मे सम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारी मे जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार है । शेरी ने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग तंग व परेशान है और चुनावों से पहले किए गए किसी भी वायदे को भाजपा ने पूरा नही किया जिस कारण जनता मे भाजपा के खिलाफ रोष है । कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शहीदो पर राजनीति न करे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव मे जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाया जा रहा है और लोगों को पार्टी के साथ जोडा जा रहा है । शेरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के नेता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है । कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसमे सभी वर्गों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है जिस कारण लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर गांव-गांव मे जाकर सरकार की नीयत व नीति की पोल खोली जाएगी । शेरी ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए और किसानों को फसलों का उचित भाव दिया जाए । कांग्रेस नेता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों मे जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी और आने वाला समय प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी का होगा । इस अवसर पर जसवंत पन्नू ,पूर्व चेयरमैन जगत राम गुप्ता ,बीर सिंह कतलाहेडी, राजेंद्र मलिक ,सिराजुद्दीन दूपेडी ,मदन मंजूरा ,राय सिह धानक, सुनहरा रोड ,जनक नम्बरदार राहडा ,श्याम शर्मा ,डॉक्टर मांगे राम ,सुखबीर सिंधड ,राजबीर सिंधड ,बलबीर फौजी,डॉक्टर सुरेंद्र जलमाना सहित अन्य मौजूद रहे ।