हरियाणा

भाजपा से टिकट कटने से नाराज उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – हरियाणा विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन था। जिसमें गुरुग्राम से कहीं लोगों ने अपना पर्चा भरा ऐसे में भाजपा ने उमेश अग्रवाल की टिकट काटकर सुधीर सिंगला को दे दी जिससे उमेश अग्रवाल नाराज दिख रहे हैं। और उनकी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

गुरुग्राम से भाजपा ने उमेश की टिकट काटकर सुधीर सिंगला को मैदान में उतार कर इस चुनाव को दिलचस्प कर दिया। सुधीर सिंगला हरियाणा के पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला के बेटे हैं। वहीं भाजपा से नाराज विधायक उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल को मैदान में उतार दिया है और आज अनीता ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

अनीता लूथरा अग्रवाल के मैदान में आने से गुरुग्राम चुनाव में हलचल मच गई है। ऐसे में देखना होगा कि इसे किस पार्टी का वोट बैंक खराब होता है। तो वहीं यह भी देखना होगा कि जनता अनीता अग्रवाल को कितना पसंद करती है।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button