भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पंचायत का आयोजन
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ढिगावा मंडी के पावर हाउस प्रांगण में ट्यूबल कंनेक्शनों को फ्री करने, झुप्पा कला व गोविंदपुरा फीडर के सभी ट्रांसफार्मरों को चालू करने, ढिगावा क्षेत्र के सभी गांवो को 2 फेज की बिजली 4.30 घंटे बीजली देने, खरखड़ी व बिठन फीडर को पूरी वोल्टेज देने की मांग को लेकर भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह दलाल व ईश्वर झुप्पा कला की सयुक्त अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों युवाओं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है ट्यूबल कनेक्शनों में लगी शर्तो के खिलाफ भाकियू आंदोलनरत हैं और हमारी सरकार से मांग हैं कि ट्यूबल कनेक्शनों को किसानों के लिए फ्री किया जाए। रवि आज़ाद ने कहा कि पिछली 23 मई को ढिगावा क्षेत्र में आई तेज आंधी व तूफान से गोविंदपुरा व झुप्पा कला फीडर के गांवो में 2 दर्ज़न से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर काम नही कर रहे, खेतो में फसल बिना पानी के नष्ट हो रही हैं, पीने तक को पानी नही हैं पशु प्यासे मर रहे हैं।
सब जगह 2 फेज की सरकार द्वारा निर्धारित 4.30 घंटे बिजली मिल रही हैं लेकिन ढिगावा क्षेत्र में किसी गाँव को 2 फेज की बिजली नही मिल रही हैं। फीडरों पर पूरी वोल्टेज नही हैं फिर भी अधिकारी व सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है और किसान 47 डिग्री के तापमान पर तप रहा हैं। अगर हम तपेंगे तो अधिकारी भी तपेंगे। पंचायत में sdo को तलब कर 1.30 घंटे तक धूप में बैठा कर रखा गया। निगम के कर्मचारियों द्वारा काम मे लापरवाही व किसानों से बिजली बिल ठीक करवाने, केबल, जिओ स्विच ,तेल के पैसे मांगने के नाम पर किसानों ने निगम अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई।
उपरोक्त मांगो पर sdo से जवाब तलब किये गए और एक ज्ञापन दिया गया जिसमें झुप्पा कला व गोविंदपुरा फीडर को बुधवार तक चालू करने व अन्य मांगों के लिए 1 हफ्ते का समय दिया। अगर बुधवार तक यह दोनों फीडर चालू नही किये गए तो किसान पंचायत कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। भाकियू ने 8 सदस्यीय कमेटी का गठन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत खरखड़ी की अध्यक्षता में गठन किया जो पूरे कार्य पर नज़र रखेगी ओर सोमवार को sdo के साथ मीटिंग करेगी। रवि आज़ाद ने कहा कि सोमवार को स्टेट ऑफ इंडिया के सामने 2018 के सैकड़ों किसानों को बैंक की गलती से अब तक बीमा क्लेम नहीं मिला है इस संदर्भ में एक किसान पंचायत का आयोजन कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।