हरियाणा

भारतीय जनता पार्टी की सरकार तय समय में केएमपी का कार्य पूरा कर रही है तो इनेलो को इसमें किसी तरह की रुकावट नहीं डालनी चाहिए : कविता जैन

सत्यखबर, सोनीपत (संंजीव कौशिक)

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
समाज में अराजकता फैलाना इंडियन नेशनल लोकदल  का मुख्य उद्देश्य रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार तय समय में केएमपी का कार्य पूरा कर रही है तो इनेलो को इसमें किसी तरह की रुकावट नहीं डालनी चाहिए। ये कहना है कैबिनेट मंत्री कविता जैन का। जोकि आज सोनीपत में चौहान कॉलोनी में एक गली के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारो से मुखातिब हो थी।   कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि  इस नववर्ष में सोनीपत जिले में लगभग 450 करोड़ रूपये की घोषणाएं की गयी है। जिसमे शहर की सीवर व्यवस्था पीने के के पानी की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना। पुरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाना आदि कार्य है।  उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्द्येश्य है है कि शहरवासिओ को अधिक से अधिक बुनियादी सुविधाएं दी जाए और प्रदेश का विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा बना है तभी से वही सीवर लाइन और पानी की व्यवस्था चल रही है आज इसे पूरी तरह से बदलने की जरूरत है।  इंडियन नेशनल लोकदल के ऊपर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस समाज में अराजकता फैलाना इनेलो का मुख्य उद्द्येश रहा है। आज प्रदेश की जनता इनके इरादों को पूरी तरह से भाप चुकी है। उन्होंने कहा की केएमपी पिछले एक दशक से बंद पड़ा था और आज जब भाजपा  इस कार्य को पूरा करने की कोशिश कर रही है तो  इनेलो रुकावट डालने के लिए खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा क कि ये जनहित के कार्य है इन्हे इस प्रकार की रुकावट नहीं डालनी चाहिए।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button