भारत विकास परिषद का फ्री मेडिकल कैम्प 17 मार्च को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत विकास परिषद शाखा नरवाना की बैठक शांति स्मृति हस्पताल में हुई। जिसमेंं भाविप के सभी सदस्यों ने भाग लिया। शाखा अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने बताया कि रविवार 17 मार्च को परशुराम मंदिर में एक निश्शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद में हर वर्ष 1 या 2 मेडिकल कैम्प गरीब बस्तियों में लगाती है, जिसमें जरूरतमंदों के सभी टैस्ट फ्री किए जाते हैं तथा कैम्प में दवाईयां भी निश्शुल्क दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों व लैब टैक्निशियन द्वारा मरीजों की सभी बीमारियों की जांच की जाएगी। जो टैस्ट नरवाना में नहीं हो सकते, वें बाहर से करवाए जाएंगे तथा दवाईयां भी फ्री दी जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. विनोद गुप्ता, संजय चौधरी, सत्यवान, सुशील गोयल, डा. वासुदेव बंसल, राजकुमार गोयल, जय भगवान मित्तल सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे।