हरियाणा

भारत विकास परिषद ने पेश की मानवता की मिसाल

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – नगर के प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् ने मानवता की मिसाल पेश की है और संस्था के इस प्रयास की चहुंओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। संस्था ने मृत्त शरीर की हिफाजत के लिए नगर के जींद रोड स्थित शिवपुरी धाम में एक डी-फ्रिज प्रदान किया है। बता दें कि किसी के भी यहां कोई मौत हो जाने और शव के अंतिम संस्कार में देरी होने की स्थिति में मृत्तक के परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

खासकर गर्मियों में अंतिम संस्कार में देरी के कारण मृत्त शरीर में दुर्गध आनी शुरू हो जाती है और इसके लिए मृत्त शरीर के ऊपर बर्फ वगैरह लगानी पड़ती है। इन दिक्कतों से बचने के लिए सफीदों में डी-फ्रिज जैसी कोई सुविधा नहीं थी। भारत विकास परिषद ने इस दिक्कत को समझा और शिवपुरी धाम में एक डी-फ्रीज लगवाने का फैसला लिया। संस्था ने डी-फ्रीज को तैयार करवाकर भाविप अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स ने अपनी कार्यकारिणी को साथ लेकर जींद रोड स्थित शिवपुरी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व अन्य पदाधिकारियों को यह डी-फ्रीज समर्पित कर दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अपने संबोधन में भाविप सफीदों शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने बताया कि संस्था का मकसद सेवा व संस्कार के कार्यक्रम करना है और इसी भावना के साथ यह डी-फ्रिज शिवपूरी कमेटी को समर्पित किया है। आज के समय में जब रिश्तेदार दूरदराज से दाह संस्कार में शामिल होने आते हैं और किसी कारणवश पहुंचने में अगर उन्हें देरी हो जाती है तो मृत शरीर खराब होने लगता है। इस फ्रिज के होने से मृत्तक के परिवार को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से भापिव के सदस्य मनीष वर्मा, पुरुषोतम शर्मा, डा. बलजीत, डा. लख्मी चंद गर्ग, उमेश दीवान, शिवपुरी कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल, राकेश गोयल भोला व अरविंद गोयल उपस्थित रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button