हरियाणा

भिवानी जिले मे दो सरपंच व 12 पंच के लिए चुनाव सात जुलाई को होगे

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा चुनाव आयोग ने सरपंच व पंचों का चुनाव 7 जुलाई को करवाएगा। इसके तहत भिवानी जिले में दो सरपंच व 12 पंचों के चुनाव करवाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुजान सिंह ने बताया कि जिले के बवानी खेड़ा के गांव किरावड़ व नांगल में सरपंच पद के लिए चुनाव करवाया जाना है। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों में 12 पंच पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा।

यहां यहां करवाए जाएंगे चुनाव
गांव का नाम सरपंच या पंच
किरावड़- सरपंच
पपोसा- पंच
भैणी -ठाकरान पंच
भुरटाना- पंच
जमालपुर- पंच
जीता खेड़ी- पंच
सिवाड़ा- पंच
चौहड़ खुर्द- पंच
अजीतपुर- पंच
बीरण- पंच
नांगल- सरपंच
सैय- पंच
गोबिंदपुरा- पंच
कोहाड़- पंच

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

नामांकन करने की तिथि – 15 से 21 जून तक।
नामांकन पेपर की छंटनी – 22 जून।
नामांकन वापस लेने की तिथि- 24 जून।
24 जून को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिंह अलॉट किए जाएंगे।
सात जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा व मतदान के बाद मतों की गिनती कर उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button