हरियाणा

भिवानी पुलिस की बड़ी कामयाबी – बिंटू गैंगस्टर गिरफ्तार

राजगढ़ कोर्ट में सरेआम दिया था हत्या को अंजाम

सत्यखबर, भिवानी (अमन शर्मा) – मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि बिंटू को भिवानी पुलिस ने कल देर शाम गांव सरेला की बनी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब स्कार्पियों गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बिंटू गाड़ी छोड कर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया और उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस एंव एक डोगा बन्दूक दोनाली मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिन्टू एंव संम्पत नेहरा ने राजगढ़ कोर्ट में 17 जनवरी 2018 को सरेआम गोली चलाकर हत्या को अन्जाम दिया था। जिसमें इसके और साथी भी साथ थे। इसी तरह 2012 में पिलानी में विनोद भाट थिरपाली व शेरसिंह कादमा का डबल मर्डर किया था।

2016 में प्रवीण ढाणी केहर के साथ मिलकर सुनील रामपुरा पर भी गोली चलाई थी जिस केस में बिन्टू जमानत पर है। 2016 में बिन्टू अपने साथियों के साथ जमीन का कब्जा छुटाने के लिए कोहिना राजस्थान पुलिस पर गोली चलाई थी और भागने समय उनकी गाड़ी एक्सीडेट हो गई थी जिसमें बिटू के 6 साथी मारे गए थे। कल देर शाम बिन्टूं को गिरफ्तार करके भिवानी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी कही जा सकती है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button