हरियाणा

भिवानी बोर्ड के चैयरमेन जगबीर सिंह ने फतेहाबाद मे किया परीक्षा केंद्रो का दौरा

सत्यखबर, फतेहाबाद (जसपाल सिंह  )

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’
फतेहाबाद मे भिवानी बोर्ड के चैयरमेन जगबीर सिंह ने फतेहाबाद मे किया परीक्षा केंद्रो का दौरा, नकल की रोकथाम को लेकर की परीक्षार्थियों की चैकिंग, 3 बच्चो को फर्जी तरीके दूसरे की जगह पर पेपर देते पकडा, दिए मामले की जांच के आदेश, प्रदेश मे सबसे 90 फसदी नकल के मामले सिर्फ चैयरमेन फलाईंग द्वारा ही पकडने के सवाल पर बोले जगबीर सिंह, कहा किसने किया कितना काम परीक्षाओ के बाद होगा आंकलन, काम नही करने वाली फलाईंगो को जाएगा बदला, बोले कहा 20 मई तक आ जाएगा रिजल्ट, शिक्षा मंत्री को बताया बडा भाई। फतेहाबाद में आज भिवानी बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने शिक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों की चेकिंग की और नकल के कई मामले भी पकड़े। शहर के राम सेवा समिति स्कूल में उनकी ओर से 3 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा, जो कि किसी अन्य की जगह पर पेपर दे रहे थे।  वही मीडिया से बातचीत करते हुए जगबीर सिंह ने बताया कि आज की ओर से फतेहाबाद में चेकिंग अभियान चलाया गया है। शिक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। प्रदेश मे बोर्ड चैयरमेन की ही फलाईंग के द्वारा 90 फीसदी नकल के मामले पकडे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षाओ के बाद इस बात का अंकल उनकी ओर से किया जाएगा किस फलाईंग ने कितना काम किया है उसका पूरा व्यौरा एक. किया जाएगा और जिस फलाईंग की ओर से रिजल्छ नही दिया गया है उसे हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मई तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट दे दिया जाएगां वही महेंद्रगढ़ में बीते दिनों परीक्षा केंद्र को लेकर शिक्षा मंत्री और उनके बीच हुए विवाद के मामले को लेकर पूछे सवाल पर जगबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा उनके बड़े भाई हैं और उनका आपस में तालमेल है। समाचार लिखे जाने तक बोर्ड चेयरमैन की ओर से स्कूलों का दौरा लगातार जारी था।

 

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button