हरियाणा

भेड़ो के झुण्ड पर मगरमच्छों ने किया हमला, 2 भेड़ो को उतारा मौत के घाट

सत्यखबर कुरुक्षेत्र (ब्यूरो रिपोर्ट) – एसवाईएल नहर के साइफन से बुधवार शाम को 2 मगरमच्छों ने पटरी पर आ कर न केवल चरवाहे पर हमले का प्रयास किया बल्कि उसकी दो भेड़ो को मौत के घाट उतार दिया। बचगांव गांव निवासी चरवाहे बलदेव ने बताया कि वह भेड़ो को लेकर दबखेड़ी स्थित नहर की पटरी पर आया था । घूमते घूमते उसकी भेड़ें साइफन के के पास चली गई। उसी दौरान शाम लगभग 6:30 बजे साइफन से दो मगरमच्छ निकल आए। एक मगरमच्छ जैसे ही उसके करीब आया वह उछल कर दूर गिर गया और भाग कर पटरी पर आ गया, जबकि दूसरा मगरमच्छ उसकी भेड् को जबड़ो में फंसाकर नहर में ले गया।पहले मगरमच्छ ने उसकी एक भेड़ के सिर को अपने जबड़े में फंसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया ।

उसके शोर मचाने पर नहर पर पशुओं के साथ घूम रहे परगट सिंह व उसके साथियों को इस घटना की जानकारी मिली । प्रगट ने बताया कि कुछ दिन पहले भी साइफन से एक मगरमच्छ निकल आया था, जिस बारे जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया और पकड़ने की बात भी की थी किंतु कार्रवाई नजर नही आई।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

प्रगट नद बताया कि साइफन पर बच्चो के जाने,घास काटने,घूमने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ग्रामीणों ने किया है। उन्होंने बताया कि जंहा से मगरमच्छ बाहर आते हैं वँहा जाल भी लगाया है और वे लाठी लेकर वँहा पहरा भी देते हैं।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button