मंत्री अमित शाह के करीबियों को लूटने में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
सत्यखबर हथीन (सुखदेव तेवतिया) – एवीटी पुलिस स्टाफ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबियों से दस लाख रुपए की लूट करने में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बड़ी कामयाबी हासिल की है। हथीन के डीएसपी साकिर हुसैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा किया की हथीन के गांव रूपडाका निवासी लुकमान उर्फ लुक्का पर लूट,चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार से फायरिंग करने के लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हथीन के डीएसपी साकिर हुसैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की हथीन एवीटी स्टाफ को गुप्त सूचना मिली के विभिन्न मामलों में शामिल हथीन के गांव रुपडाका निवासी लुकमान अपने गांव में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाले स्टाफ में सब इंस्पेक्टर मौहम्मद इलियास, सहायक उपनिरीक्षक जमशेद, रासिद, आबिद हुसैन, साबिर, मुबारिक, हसन, जुबैर , जयपाल, निरंजन आदि शामिल थे। उन्होंने बताया की पुलिस के एवीटी स्टाफ ने उसके कब्जे से दो देसी कट्टा, एक राइफल, दो जिंदा रौंद बरामद किए हैं।
डीएसपी साकिर हुसैन बताया की आरोपित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबियों को कापर दिखाकर दस लाख रुपए लूटे थे यह पार्टी गुजरात की थी।इसके अलावा राजस्थान के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 लाख रूपए लूटे। पलवल के जैंदापुर गांव के समीप नकली ईंट दिखाकर साढ़े तीन लाख रूपए की लूट,बहीन थाना क्षेत्र के गांव नाटोली से टायर दिखाकर पंद्रह लाख रुपए टायर लूट की है।
अलवर नज़दीक कापर दिखाकर दस लाख रुपए लूट, फिरोजपुर झिरका चीतौडा गांव के पास चार लाख लूटे, वहीं नूंह के खेड़ा गांव के अब्बास उर्फ चैनी के मर्डर में कट्टा लुकमान द्वारा उपलब्ध कराने का आरोप है।उन्होंने बताया की पांच महीने पहले सोहना के समीप गैंगवार कर गोली चलाने, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 26 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को हथीन की अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।