मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बुलाई समीक्षा बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नारनौंद में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की व्यापक समीक्षा की ।
हरियाणा सरकार के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वित्तमंत्री ने नारनौंद में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की व्यापक समीक्षा की और इनके संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वालों पर होगी FIR दर्ज।
बैठक के दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो बीमा कंपनियां किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने में जान-बूझकर देरी अथवा लापरवाही कर रही हैं। उनके खिलाफ गुरुवार को ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए। वहीं उन्होंने कहा कि माडा और मसुदपुर सहित अन्य गांवों के प्रभावित किसानों की समस्याओं को भी एफआईआर में शामिल करवाया जाए। सुशासन मेले का होगा आयोजन।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में नारनौंद में सुशासन मेला आयोजित करवाया जाएगा। इसमें सभी विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन पात्र परिवारों को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें विभागों के माध्यम से लाभांवित किया जाएगा।