हरियाणा

मकान से चोरों ने किया नकदी व गहनों पर हाथ साफ

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के मार्किट कमेटी रोड स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सफीदों पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में संजय शर्मा ने कहा कि रोजाना की भांति घर के तीन सदस्य सुबह अपनी नौकरियों व बच्चे स्कूल में चले गए। पीछे से घर में केवल उसकी मां थी।

हर रोज उसकी घर का काम निपटाकर एक-डेढ़ घंटे के लिए आस-पड़ौस में बैठ जाती है। इसी बात का लाभ उठाकर चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोडक़र घर में प्रवेश कर गए। जब उसकी मां पड़ौस से घर पर लौटी तो उसने पाया कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर जाकर देखा तो वहां का हुलिया ही बदला हुआ था। घर के अंदर व अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

जब गहनता से देखा तो पाया कि चोर अलमारी में 20 हजार की नकदी, 4 तोले के सोने के नेकलेस सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। संजय ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने संजय की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Back to top button