राष्‍ट्रीय

मजदूरों को नौकरी से निकाले जाने पर नौभास ने किया रोष प्रदर्शन

सत्यखबर, नरवाना (सनदीप श्योरान) :-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

राजस्थान के नीमराना के डाइकिन कम्पनी के मजदूरों पर किये जा रहे बर्बर दमन के खिलाफ नौजवान भारत सभा और बिगुल मजदूर दस्ता ने विश्वकर्मा चौक पर रोष प्रदर्शन किया। नौभास के सदस्य रमेश ने बताया कि पिछले लम्बे समय से नीमराना के डाइकिन कम्पनी के मजदूर अपने हकों के लिए संघर्षरत हैं। कम्पनी प्रशासन ने मजदूरों द्वारा अपने हकों को हासिल करने के लिए यूनियन के तहत लामबंद होने की प्रक्रिया को रोकने के लिए हर तिकड़म लगा दिया। मजदूर अपनी यूनियन न बना पाए, इसकी हर संभव कोशिश कम्पनी द्वारा की गई। जब कम्पनी प्रबंधन की सारी चाले नाकामयाब हुई तो मजदूरों पर जबरन पुलिसिया लाठीचार्ज करवा अगुआ मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया व 500 से ज्यादा मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मजदूरों की रिहाई के लिए चौक पर जनसभा भी की। बिगुल मजदूर दस्ता के अजय ने पूरे देश मजदूर.किसानों पर हो रहे दमन, शोषण के खिलाफ नागरिकों छात्रों और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो मजदूरों के समर्थन में आगे आये। इस अवसर पर नरसी, रणधीर, प्रवीन, गुरूदीप आदि मौजूद रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button