मतदान के लिए मेहनत पूरी फल देगी जनता -विद्या रानी दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
चुनाव प्रचार के शोर-शराबे के बंद के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा शहर व गांवों में डोर टू डोर के दौरान मतदाताओं से मिली और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। अनाज मंडी में वह कई ऐसे मतदाताओं से रूबरू हुई, जिनसे पिछले दिनों किसी न किसी कारण से उनका मिलना नहीं हो पाया था। लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव के दौरान तथा चुनाव से पहले आप द्वारा की गई मेहनत से वे वाकिफ हैं और चाहते हैं कि नरवाना का मतदाता आपकी मेहनत का फल जरूर देगा। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि मेरे द्वारा ईमानदारी और मेहनत से चुनाव लड़ा गया है जिसे नरवाना हल्के के लोग कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास रखते हुए मेरे पक्ष में वोट डालेंगे और जीत को सुनिश्चित करेगे। मतदान के दिन की दिनचर्या बताते हुए उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से वह हर बूथ पर जाने का प्रयास करेगी और चुनाव प्रक्रिया में लोगों को आने वाली दिक्कतों का निरीक्षण करती रहेगी। मेरे अतिरिक्त बूथों की निगरानी के लिए दूसरी टीम भी बनाई गई है, जो वोटों के भुगतान के लिए मतदाताओं का हर कदम पर सहयोग करती रहेंगी। विद्या रानी ने कहा कि वो सुबह अपने ससुराल गांव दनौदा में जाकर मतदान करेंगी।
बॉक्स
बांटी जा रही है शराब और पैसे
विद्या रानी दनौदा ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि हलके के गांव व शहर की कॉलोनियों में विरोधी पार्टियों द्वारा शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है और प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। जहां तक उनके चुनाव लडऩे की बात है, मेरे द्वारा या मेरे समर्थकों द्वारा इस तरह का घिनौना काम नहीं किया जाएगा। मेरे द्वारा हल्के में चुनाव से पहले भी लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास किया गया है और मुझे उम्मीद है की मतदाता मेरे इस प्रयास को मध्य नजर रखते हुए हाथ के चुनाव निशान वाला के सामने वाला बटन दबाते हुए मुझे विजयी बनाएंगे