मलिकपुर के विकास में सवा चार करोड़ खर्च हुए – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल बुधवार को मलिकपुर गांव में विकास कार्यो का ब्योरा देने पहुंचे। उन्होने बताया कि सवा चार करोड़ राशि से मलिकपुर गांव का विकास किया। ढाई करोड़ से मलिकपुर से डुपेडी और मलिकपुर से असंध रोड का निर्माण हुआ। यह दोनो लिंक रोड यहां के लोगो के लिए वरदान से कम नहीं है।
लगभग एक किलोमीटर की मलिकपुर से डिडवाड़ा-निमनाबाद लिंक रोड की मरम्मत में 38 लाख रूपये खर्च हुए। गांव में पीने के साफ पानी की समस्या को दूर करने के लिए करीब तीस लाख रूपये का गहरा ट्यूबवेल लगवाया। उन्होने बताया कि बारह लाख रूपये चौपलों के निर्माण व मरम्मत में खर्च हुए और पशु अस्पताल के लिए पैंतीस लाख रूपये गांव में आए। गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो गई है। उन्होने बताया कि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगो को विकास कार्यों का हिसाब दे रहा हूं।
जनता को विकास कार्यों का हिसाब देना हर चुने हुए जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास जीता है। मुख्यमंत्री के सहयोग से ही सफीदों हलके में पांच सौ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, सुरेन्द्र, सूरत सिंह, सुरेश, मेजर सिंह, सुखविंदर सिंह, डा गुलाब सिंह, विक्रम सिंह, मनोज कुमार, बिजेन्द्र बाल्मीकि, करनैल सिंह, कृष्ण कुमार, गुरूबाज सिंह, पलविन्दर सिंह, तेलूराम देशवाल, मदनलाल, राजेन्द्र, जोगिन्दर पहलवान इत्यादि लोग मौजूद थे।