हरियाणा
महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक जसबीर देशवाल
सफीदों,
– महार्षि कश्यप जयंती का अयोजन वीरवार को खेड़ाखेमावती गांव में किया गया। इस मौके पर विधायक जसबीर देशवाल भी मौजूद थे। कश्यप समाज के लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल के गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक देशवाल ने कहा कि महार्षि कश्यप हर धर्म का सम्मान करते थे। महर्षि कश्यप के बताये रास्ते पर चलकर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है। उन्होने कहा कि जयंति समारोह का एकमात्र मकसद है कि हम अपने महापुरूषों के बलिदान और उनके त्याग को सदा याद रखें और संतों के बताये रास्ते पर चलकर एक मजबूत राष्ट का निर्माण करें। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि कोई भी समाज व्यक्ति से बनता है इसलिए एक अच्छे समाज को बनाने की जिम्मेदारी सभी लोगो की है। उन्होने कहा कि समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए सभी बिरादरी के लोगो को एकजुट होकर काम करना होगा। विधायक देशवाल ने महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना की और लोगो के साथ प्रसाद ग्रहण किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कश्यप चौपाल निर्माण के शेष कार्यों को जल्द पूरा करवाने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक सदस्य जयभगवान पुंडीर, सुल्तान सिंह, नाहर सिंह, नफे सिंह, राजपाल, दिलबाग, दारा सिंह, अंतु राम, कर्मवीर, रामप्रसाद इत्यादि कश्यप समाज के लोग मौजूद थे।