महिलाओं को राजनीति मे मिलनी चाहिए उचित भागीदारी-पांचाल
असंध:रोहताश वर्मा
। लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संासद
राजकुमार सैनी प्रदेश के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए लडाई
लड रहे है जिस कारण हर वर्ग के लोग संासद की मुहिम के साथ जुड रहे है ।
उपरोक्त विचार लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिला महासचिव सुनील पंाचाल ने
असंध मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । उन्होने कहा कि लोकतंत्र
सुरक्षा मंच एक ऐसा संगठन है जिसमे हर वर्ग का हित सुरक्षित है । पंाचाल
ने कहा कि संासद सैनी जनता के हितो के लिए उठाए गए पांचो मुद्दों
जनसंख्या के हिसाब से सौ प्रतिशत आरक्षण ,एक परिवार एक रोजगार ,मनरेगा के
तहत मजदूरा व किसानों को जोडना
वही एक परिवार एक रोजगार की नीति को लागू करने के लिए जनता के बीच जा रहे
है । मंच की महिला जिला अध्यक्ष पार्षद नीलम पांचाल ने कहा कि महिला
प्रदेशाध्यक्ष अमन तंवर राघव के नेतृत्व मे महिलाओं को मंच के साथ जोडा
जा रहा है । उन्होनेकहा कि महिलाओं को अपने हको की आवाज को बुलंद करने के
लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा । महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं
को भी राजनीति मे उचित भागीदारी मिलनी चाहिए ताकि महिलाएं भी विधानसभा मे
पंहुच कर अपने हको की आवाज को बुलंद कर सके ।