हरियाणा

महिलाओं ने ठेका बंद करने के लिए किया प्रदर्शन, जल्द बंद न हुआ तो करेंगे उग्र प्रदर्शन

सत्यखबर,तरावडी( रोहित लामसर     )

गांव भैणीकला की दर्जनों महिलाओं ने आज गांव की सीमा के भीतर रखे शराब के ठेके के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और ठेकेदारों से अनुरोध किया कि वह ठेके को दो गांवों की सीमा से बाहर रखे नही तो उन्हें मजबूर होकर उग्र रुप धारण करना होगा। महिलाओं के प्रदर्शन के बाद गांव में रविवार की रात को पंचायत का फैसला किया गया जिसमें इस मामले में ठोस निर्णय लिया जाएगा। भैणीकला गांव की बीमला देवी, अत्रिदेवी, सुविता रानी, कुसुम, प्रियंका, केला देवी व भतेरी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने आज सुबह एकत्रित होकर गांव की सीमा के भीतर बने शराब के ठेके पर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि गांव की सीमा के भीतर बने ठेके के कारण गांव के नौजवान नशे की लत में आते जा रहे है। ठेके के कारण शाम के समय गांव की महिलाओं का सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। इन महिलाओं का कहना था कि वह इस बारे में पहले भी पंचायत से अनुरोध कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा, लेकिन यदि अभी भी उनकी सुनवाई नही हुई तो उन्हें उग्र रुप धारण करना पड़ेगा। इन महिलाओं ने ठेके पर उपस्थित शराब ठेकेदार से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह ठेके को कही दूर लगा ले नही तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान
Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान

बॉक्स
पंचायत में लेंगे ठोस निर्णय :-
इस बारे में गांव के सरपंच प्रेम सिंह ने बताया कि गांव की पंचायत दिसंबर माह में ही मुख्यमंत्री को गांव के ठेके को बंद करने का प्रस्ताव पारित करके दे चुकी है, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने बताया कि इस बारे में रविवार की शाम के समय एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा और ठेके बंद हो इसके बारे में ठोस निर्ण

Haryana Double Tacker Train: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, अब चलेगी ये खास ट्रेन

Back to top button