हरियाणा

महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने गांव खरड़वाल, अमरगढ़ और नैहरा के ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी। जिसमें लोगों ने बताया कि नरवाना से टोहाना रूट पर सरकारी बस की अनुपलब्धता होने कारण छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है। इस पर उन्होंने जीएम जींद डिपो को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द यहां सरकारी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। दूसरे, इन गांवों में पेयजल की किल्लत बारे सुमन बेदी ने कहा कि सरकार की यह नीति है कि हर घर तक पानी पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा, इसके लिए हमारा भी दायित्व बनता है कि हम जल संरक्षण को बढ़ावा दें तथा व्यर्थ पानी ना बहाएं। जल सरंक्षण के मुद्दे को सरकार भी बहुत गंभीरता से ले रही है और सरकार ने तालाबों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

महिलाओं की समस्याओं को दी प्राथमिकता
इस दौरान बहुत-सी महिलाएं भी सुमन बेदी से मिली, जिन्होंने अपनी-अपनी समस्या उनके सामने रखी। जिनमें मुख्यतया रिहायशी कालोनी का आबंटन और पेंशन की समस्या थी। इस पर महिला आयोग की सदस्या ने आश्वासन दिया कि 2022 तक मोदी सरकार हर गरीब को मकान देगी, जिसमें हरियाणा सरकार का भी पूरा योगदान होगा। उन्होंने समाज को नशा मुक्त करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया, ताकि हमारी युवा पीढ़ी सुरक्षित रहे और उनकी सोच स्वस्थ हो। इस दौरान सतीश, मुकेश नैन, बलिंदर,दिलबाग, जयप्रकाश, वृषभान, बीरभान, रोहताश बेदी, सुनील कलौदा, लीलूराम अमरगढ़, रामफल, रणधीर नैन आदि मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button