महिला कालेज की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
सत्यखबर, निसिंग( सोहन पोरिया ):
कस्बे के गुल्लरपुर रोड स्थित एक कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक किसान मोर्चा मंडलाध्यक्ष विनोद राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं मार्केट कमेटी चेयरमैन संजय राणा पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार को विकास की गंगा बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार मेें चहुंमुखी विकास की झड़ी लगी है। सरकार वर्षो से बिगड़े तंत्र में सुधार कर योग्य लोगों को लाभ पहुंचाने में जुटी है। सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था। जिसे सार्थक करते हुए लोगों की मांग पर निसिंग क्षेत्र के बस्तली गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्वीकृति प्रदान की है। ताकि कालेज में ग्रामीण आंचल की बेटियां भी शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनने के साथ हीे देश की उन्नति में योगदान दे सके। बेटियों को शहरों में स्थित कालेजों में जाने के लिए बसों में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। एक बेटी शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होने के साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। विनोद राणा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य एक समान रूप से हर वर्ग एवं क्षेत्र के विकास सहित शिक्षित देश का निर्माण करना है। ताकि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलने से भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लग सके। उन्होंने कालेज की स्वीकृति को लेकर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मौकेे पर कुलदीप राणा, बब्बू सिंह, राहुल राणा, सतीश पहलवान, पलविंद्र पहलवान व मोहनलाल सहित अन्य मौजूद थे।