राष्ट्रीय
महिला खिलाड़ी व समाज सेवी रियल अवॉर्ड से होंगे सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिव्य किरण संस्था में निदेशक रिया जांगडा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अप्रैल को भगवान परशुराम मंदिर में महिला खिलाडिय़ों और समाज सेवा में अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों को रियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रिया जांगड़ा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा तथा देव मानव ट्रस्ट व महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंबिका शर्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्य किरण संस्था का उद्देश्य यह है कि समाजसेवा के साथ-साथ समाजसेवियों को भी मान-सम्मान दिया जाना चाहिए, ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें।