हरियाणा
महिला पार्षदों ने लगाए हाऊस की मीटिंग में न बोलने देने के आरोप
सत्यखबर,करनाल ( विकाश सुखीजा )
मंगलवार को स्थानीय विकास सदन के सभागार में आयोजित हाऊस की बैठक में पुरूष पार्षदों का वचर्सव रहने से खिन्न होकर महिला पार्षदों ने लगाए उन्हें बैठक में न बोलने के संगीन आरोप। इसके अलावा उन्होंनेे नगर निगम की आयुक्त प्रियंका सोनी को बताया कि उन्हें इस बैठक में नही बोलने दिया गया और जिन पार्षदों ने उन्हें बोलने नही दिया और बैठ बीच में ही छोड़ कर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक विधिवत तौर पर समाप्त नही हुई और उनकी बात सुने बिना ही बैठक को समाप्त कर दिया गया। आरोप लगाने वालों में पार्षद सोनियां पंडित, सुजाता अरोड़ा, कमलेश लाठर कुल चार पार्षद शमिल थी।