हरियाणा

महिला व युवक लापता, मामले दर्ज

सत्यखबर,सफीदों (सत्यदेव शर्मा  ) 
कस्बे में हुए अलग-अलग मामलों में एक महिला व युवक लापता हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिवानामाल की एक महिला हुकमी देवी ने अपने लड़के प्रदीप के लापता होने की शिकायत सफीदों थाना में दी है, जिस पर पुलिस ने प्रदीप की गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मालसिवाना की रहने वाली है। सोमवार को उसका 22 वर्षीय लड़का जो गोहाना के सरकारी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है, अपने घर से सुबह कालेज जाने के लिए घर से गोहाना के लिए निकला था। जो वापस लौट कर नहीं आया। एस.एच.ओ. रामनिवास शर्मा ने बताया कि पुलिस युवक को जल्द ढूंढ कर उसके परिजनों के हवाले कर देगी। वही गांव रामनगर छान्या निवासी मनजीत ने सफीदों पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी रीना मानसिक रूप से बीमार है और कल दोपहर के समय घर से अचानक लापता हो गई। उसका अभी तक कोई अता पता नही चल पाया है।। मनजीत की शिकायत पर सफीदों पुलिस ने उसकी पत्नी रीना की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. मनीष कुमार ने बताया कि लापता हुई महिला रीना का पुलिस जल्द ही पता लगा लेगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Back to top button