माँ ने दो बच्चो को जहरीला पदार्थ देकर खुद भी खाया जहरीला पदार्थ दोनों बच्चो की मौत ,माँ गंभीर
सत्यखबर, फरीदाबाद (रुपेश )
दिल्ली से सटे फरीदाबाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ,जहाँ एक माँ ने ही खुद अपने हांथो से अपने दो मासूम बेटे को जहरीला पदार्थ खिला कर मौत की नींद सुला दिया। घटना ग्रेटर फरीदाबाद के इंद्रकम्पलैक्स की है घटना के बाद बच्चो के पिता ने तीनो को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही दोनों बच्चो की मौत हो चुकी थी और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस दिल्ली के सबदरजंग अस्पताल जाकर महिला के बयान लेगी और फिर आगे की कारवाही अमल में लाई जाएगी। तस्वीरों में दिखाई देर रहे यह वही दोनों मासूम है ,जिनमे बड़े 8 साल के बेटे का नाम मनी सिंह और छोटे 5 साल के बेटे का नाम रोहित है जिन्हे खुद जन्म देने वाली इनकी माँ ने अपने हाँथो से जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। निर्दई माँ ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में असलियत तो वह खुद ही बता पाएगी लेकिन अपनी कोख में नौ महीने पालने और जन्म देने वाली माँ का कलेजा और हाँथ ऐसा करते समाय क्यों नहीं काँपा ये सोचने वाली बात है।बता दें की घटनाआज सुबह ग्रेटर फरीदाबाद के इंद्रकम्पलैक्स की है। जानकारी के मुताबिक़ महिला का पति रात की ड्यूटी करके जब सुबह घर लौटा तब उसने देखा की उसकी पत्नी ने एक दवाई जिसमे जहरीला पदार्थ होता है खुद भी खा लिया है और अपने दो मासूम बच्चो को भी खिला दिया है जिसके चलते तीनो की हालत काफी गंभीर थी आनन् -फानन में उसने तीनो को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल पहुँचते -पहुँचते दोनों बच्चो की मौत हो चुकी थी. डाकटरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सबदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही जब इस घटना के बारे में महिला के पति से बात की गई तो उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया ,लेकिन उसके पड़ोसियों ने बताया की दोनों पति-पत्नी में रोज झगड़ा होता रहता था इसी घरेलू कलह के चलते ही महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा। वहीँ पुलिस के मुताबिक उन्हें अस्पताल से घटना के बारे सुचना मिली थी की एक महिला ने अपने दो बच्चो के साथ जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास किया है जिसमे दो बच्चो की मौत हो गई है और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सबदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस दिल्ली के सबदरजंग अस्पताल जाकर महिला के बयान लेगी और फिर आगे की कारवाही करेगी।