माईनर के मलबे के कारण हो रही परेशानी की एसडीएम को दी शिकायत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेने के कारण चल रहे निर्माण कार्य के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुभाष नगर वासी एडवोकेट राजेश, रामफल, वेदप्रकाश, जगदीश, योगेश, बलबीर आदि ने बताया कि लघु सचिवालय के साथ लगते नरवाना माईनर को अंडरग्राउंड करने का कार्य चल रहा है, जिसके तहत माईनर के दोनों तरफ दीवारे खड़ी कर दी गई है और अब उस पर लैंटर लगाए जाने का काम बाकी है, लेकिन ठेकेदारों ने माईनर को खोद कर निकाली गई मिट्टी को सड़क के दोनों ओर डाल दिया है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि माईनर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन ठेकेदार द्वारा यहां सड़क व रास्ते के पास मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा दिए गए है, जिस कारण वाहनों के गुजरने के कारण धूल का गुबार हमेशा उड़ता रहता है। जिससे धूल व मिट्टी की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर बारिश हो जाए तो सड़क पर फैली मिट्टी की वजह से कीचड़ का तालाब बन सकता है। हवा के साथ यह मिट्टी उड़कर लोगों के घरों में भी जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द ही सड़क पर फैले हुए मिट्टी के ढेर हटाए जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को इस परेशानी से राहत मिल सके।