मातम में बदली शादी की खुशियां, छोटे भाई की शादी में बड़े भाई की मौत
टैंट उतारते समय करंट लगने से हुई सेना के जवान की मौत
सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – परिवार में शादी और कुआं पूजन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब छोटे भाई की शादी में बड़े भाई की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। दरअसल महेन्द्रगढ़ जिले के गांव कोटिया का रहने वाला 25 वर्षीय विकास सेना में जवान था तथा जबलपुर से कमांडो की ट्रेनिंग कर कुछ दिनों पहले घर लौटा था। उसका छोटा भाई भी सेना में ही सेवारत है। गत दिवस उसके छोटे भाई का लगन आया था। लगन समारोह के बाद आज जब वह टैंट उतारने लगा तो ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की हाइटेंशन लाईन छू जाने से अचानक उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेवाड़ी रैफर कर दिया। यहां पहुंचने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सामान्य अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि मृतक विकास के घर पुत्र ने जन्म लिया था और वो छुट्टी लेकर अपने गांव उसके कुआं पूजन की खुशियों में शामिल होने आया था। कल 26 अप्रैल को छोटे भाई की शादी के साथ ही नवजात का कुआं पूजन भी होना था, लेकिन विकास की मौत के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई।