राष्‍ट्रीय

मातृ-पितृ की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही – अनिल शर्मा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति के अध्य्क्ष भारत भूषण गुप्ता, प्रबंधक नीरज नागपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल व कपिल योग वेदांत समिति शाखा नरवाना द्वारा किया गया। मातृ -पितृ पूजन में बच्चों की माताओं ने भाग लिया। कपिल द्वारा बच्चो को बुद्धि को बढ़ाने के मन्त्र व प्राणायाम के बारे में बताया। उन्होंने कहा की गणेश भगवान ने भी अपने माता पिता की परिक्रमा कर उनको सर्वश्रष्ठ दर्जा दिया और पूजन में अपना विशेष स्थान बनाया। सभी बच्चों ने पूजा की थाली लेकर अपने माता-पिता को तिलक किया व आरती उतारी। मातृ -पितृ पूजन में माताओं के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दी वो अमूल्य थी। प्राचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि इस दिन की महिमा हमारे शास्त्रों में माता-पिता की पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त करना बताई गयी है, क्योकि इनके ऋण से इंसान उऋण नहीं हो सकता। इस अवसर पर जोगिन्दर, दीपक सिंगला, मदन, संदीप सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button