मानव का स्वभाव और व्यवहार उसके व्यक्तित्व के बारे में बताता है- मलिक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल मेंं बाल शोषण की घटनाओं में गिरावट हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्श की भूमिका विषय पर आयोजित सेमीनार मेें बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र के राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि मानव का स्वभाव और व्यवहार उसके व्यक्तित्व के बारे में बताता है। उन्होंने कहा कि बाल शोषण की बढ़ती घटनाओं के चक्र को तोडऩे तथा उनमें गिरावट लाने हेतु सामने वाले के व्यवहार शब्द, भाव व शैली को समझने का प्रशिक्षण बच्चों को देना होगा। उन्होंने कहा कि बचपन से ही माता-पिता को बाल मन को समझते हुए खेत की तरह जोतना होगा। उन्होंने कहा कि चेतन मन से हर समस्या का समाधान हो सकता है एवं बच्चे हर परिस्थिति में अपनी मदद कर सकें, यह प्रशिक्षण भी उनको दिया जाना जरूरी है। स्कूल चेयरमैन कुलदीप बिढ़ाण ने कहा कि बच्चों को लाभ पहुंचाने हेतु केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किये जा रहे हैं और सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आ रहे है। इस अवसर पर सह-संस्थापक प्रवीण कुमार, प्राचार्य नवीन शर्मा, नीरज कुमार, अंकित, अमनदीप बिढ़ाण, भारत भूषण सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।