मामला 300 करोड़ का, बहु ने ड्राइवर के साथ…..
सत्य खबर, नागपुर ।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले महीने सामने आए हिट एंड रन मामले में बेहद ही चौकाने वाला खुलासा सामने आया है. आरोपी बहु अर्चना पुत्तेवार ने पुलिस पूछताछ बड़ा खुलासा हुआ है. अर्चना ने पूछताछ में बताया कि काला जादू के कारण उसने अपने ससुर की हत्या की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बहु ने बताया है कि उसे शक था कि उसके ससुर काला जादू टोना करते हैं.
खुलासे में आगे पता चला कि ससुर के जादू टोना करने से ही उसके बड़े भाई की दुर्घटना में और बहन की मुंबई में जलकर मौत हुई थी. इतना ही नहीं, बहु ने खुलासे में बताया कि ससुर के मरने का बाद उनकी करोड़ों की संपति उसकी हो जाएगी. इसके लिए उसने पूरी साजिश रची. अर्चना पुत्तेवार ने यह भी खुलासा किया है कि 1 करोड़ की जो सुपारी दी थी,उसमें से 17 लाख रुपए उसने ससुर की हत्या करने वालों को एडवांस में दे दिए थे.
बता दें कि कल ही खबर आई थी कि इस साजिश की पूरी मास्टरमाइंड मृतक की बहू ही है और उसने करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति की लालच में यह साजिश रची. दरअसल 22 मई 2024 को नागपुर के अजनी इलाके में हिट एंड रन का एक चौकाने वाला मामला आया था. इस घटना में दो कार सवारों ने पुरुषोत्तम पुत्तेवार नामक शख्स को उड़ा दिया था. इस घटना में 72 साल के पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौके पर ही मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि पहले यह पूरा मामला हिट एंड रन का ही नजर आ रहा था. लेकिन जब नागपुर पुलिस ने इसकी तह तक जाकर जांच की और इस दौरान उन्हें जो सुराग मिले, उससे वह भी चौंक गई. बहू अर्चना पुत्तेवार ने सबसे पहले अपने घरेलू ड्राइवर को पटाया और फिर उसकी मदद से एक गहरी साजिश रची. इसके लिए ड्राइवर के जरिये दो लोगों को 1 करोड़ रुपये और एक बार का लाइसेंस दिलाने का लालच देते हुए हत्या करने की सुपारी दी थी.