हरियाणा

मारपिटाई करके जान से मारने के प्रयास की दी शिकायत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मुआना के निवासी ईश्वर सिंह ने सफीदों पुलिस को उसके लडक़े के साथ बिहार में मारपीट करके जान से मारने के प्रयास की शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में ईश्वर सिंह का कहना है कि उसका लडक़ा रमेश उर्फ काला सफीदों निवासी राजेश की गाड़ी पर बतौर कंडक्टर कार्य कर रहा था। उसका लडक़ा 4 मई को सुबह घर से खाना खाकर गाड़ी पर चला गया था लेकिन वह 24 मई तक भी घर वापस नहीं आया। 25 मई की रात करीब 11 बजे उसका लडक़ा घर आया, जिसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

बार-बार पूछने पर उसने बताया कि राजेश व उसके साथी रिंकू ने उसके साथ बहुत ज्यादती की है। उसके साथ बहुत ज्यादा मारपिटाई करके उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। वहीं वे उसे मार-पीटकर बिहार छोड़ आए थे। घायलावस्था में रमेश को परिजनों ने नगर के नागरिक अस्पताल मे दाखिल करवाया, जहां से उसको पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। ईश्वर की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button