हरियाणा
मुंहबोली बुआ ने बेचकर करा दी शादी
प्रवासी गर्भवती ने पति पर लगाए प्रताडऩा के आरोप
सफीदों : महाबीर मितल
दिल्ली की बुराड़ी कालोनी से शादी कराकर सफीदों उपमंडल के गांव बुटानी में करीब 9 महीने पहले लाई गई शिवानी नाम की विवाहिता ने अपने पति सोमबीर पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उसने बताया है कि उसके पिता जयवीर की मुंहबोली बहन कौशल्या ने उसे पखवाड़ा भर दिल्ली में ही अपने मकान में रखा और फिर सोमबीर को बेचकर किसी मंदिर में उसके साथ शादी करवा दी। उसे शनिवार की देर रात यहां के एक नीजि अस्पताल में कुछ दिक्कत के साथ दाखिल करवाया गया था, जहां के डाक्टर अश्वनी कुमार का कहना है कि डाक्टरी परीक्षण में वह तीन माह की गर्भवती है। डाक्टर ने बताया कि महिला ने अस्पताल में उन्हे आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह बुराड़ी की है, जिसे उसकी ससुराल के घर में कई घंटे तक एक अलमारी में बंद किया गया था। डाक्टर ने बताया कि उसे सांस में दिक्कत थी और मामला संदिग्ध मिलने की स्थिति में उन्होंने इसकी सूचना रविवार को पुलिस को दी थी। अस्पताल में शिवानी ने बताया कि वह दिल्ली की बुराड़ी बस्ती की तौमर कालौनी के जयबीर की बेटी है और 12वीं कक्षा तक पढ़ी है। जिसकी 9 महीने पहले सोमबीर के साथ शादी किसी मंदिर में की गई थी। उसने बताया कि वह गर्भ से संबंधित दवाईयां लेती है, जिनसे चक्कर आ जाते हैं। किसी ने उसे घर की अलमारी में बंद कर दिया, जिससे उसे सांस की बहुत दिक्कत हुई। उसके द्वारा बार-बार अंदर से अलमारी को खटखटाने के बाद उसकी ताई व सास ने उसे बाहर निकाला, तब उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उसने बताया कि उसकी शादी की जानकारी उसके पिता को नहीं है और उसके पिता से संपर्क करने की उसकी इच्छा पर हर बार उसे कहा गया कि बच्चा होने से पहले नहीं मिलने देंगे और ना ही फोन पर बात करवाएंगे। इसके साथ शिवानी ने डाक्टर, पुलिस व मीडिया को अपनी मुंहबोली बुआ का जो मोबाइल नंबर दिया, वह गलत बताया गया तथा उस द्वारा दिया गया पिता का नंबर उसका खुद का नंबर है जो सेवा में नहीं बताया गया है। उसके बुराड़ी स्थित घर के क्षेत्राधिकार के दिल्ली पुलिस के बुराड़ी थाना में जब शिवानी के बारे मे बात की गई तो बताया गया कि उसका कोई मामला वर्ष 2018 के दौरान बुराड़ी थाना में दर्ज नहीं है। समाचार लिखे जाने तक वह नीजि अस्पताल में उपचाराधीन थी, जहां उसके पति सोमबीर व ससुर ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया। इस मामले में संबंधित थाना पिल्लूखेड़ा के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एएसआई नीर कुमार व संबंधित महिला पुलिस कर्मचारी को इसकी जांच सौंपी गई है, जिसमें विवाहिता शिवानी व अन्य संबंधितों के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस का शिवानी के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया था।