मुआना कन्या हाई स्कूल 12वीं कक्षा तक अपग्रेड, पंचायत ने विधायक देशवाल का आभार जताया
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो ररिपोर्ट) – मुआना गांव के कन्या हाई स्कूल को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड होने पर ग्राम पंचायत ने विधायक जसबीर देशवाल का आभार जताया। स्कूल मे सीनियर सेकंडरी की कक्षाएं इसी वर्ष से शुरू होंगी। जल्द ही 11वीं व 12वीं के दाखिले भी आरम्भ होंगे। गांव के लोग लंबे समय से स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग कर रहें थे। सरपंच सुखबीर राणा और ग्रामीणों ने विधायक जसबीर देशवाल को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया।
विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि गांवों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की व्यवस्था न होने के कारण बेटियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थी। उन्होने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों को अपग्रेड करने का मुद्दा कई बार विधानसभा में भी उठाया। पिछले चार वर्षों में क्षेत्र के कई स्कूल अपग्रेड किए गए। अब हर बड़े गांव के स्कूलो को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं मिशन को सफल बनाया जा सकें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने बेटियों को स्वावालंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। राज्य में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार किया है। सफीदों हलके में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए है।
राज्य सरकार ने हलके को आईटीआई, नर्सिंग काॅलेज और पिल्लूखेड़ा कन्या महाविद्यालय की सौगात देकर क्षेत्र को शिक्षा का हब बना दिया है। उन्होने कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को शिक्षित बनाती है। गांव के सरपंच सुखबीर राणा ने बताया कि कन्या विद्यालय को दस से 12वीं तक अपग्रेड होने का उनका सपना पूरा हुआ है। ग्रामीण वर्षों से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग करते हुए थक चुके थे। विधायक जसबीर देशवाल के प्रयासों से अब जाकर प्रदेश सरकार ने उनकी मांग पूरी की है।