मुआना में गौशाला ने पंचायती जमीन पर लगाई ज्वार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मुआना में पंचायती जमीन पर बिना अनुमति के गौशाला कमेटी द्वारा ज्वार लगाने का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में गांव सरपंच सुखबीर राणा द्वारा बीडीपीओ को पंचायती जमीन की बोली करवाने या पेड़ लगाने का प्रस्ताव दिया है। गांव के सरपंच सुखबीर राणा ने बताया कि गांव की 20 एकड़ जमीन बोली पर दी जाती रही है। जिससे ग्राम पंचायत को करीब 10 लाख रूपये की आमदनी होती है, लेकिन इस बार गांव की मदन मोहन गौशाला की कमेटी ने इस जमीन पर चारे हेतु ज्वार लगा दी गई है।
जबकि ग्राम पंचायत की 14 एकड़ जमीन पर पहले से ही मदन मोहन गौशाला की कमेटी गायों के चारे हेतु ज्वार लगाती आ रही है। पंचायत द्वारा इस बार भी 20 एकड़ जमीन को बोली पर देने का निर्णय लिया गया था लेकिन गौशाला कमेटी के सदस्य सामाजिक बहिष्कार करने व गौमाता का नाम लेकर किसी को बोली नहीं लगाने दे रहे हैं, जिसके खिलाफ प्रस्ताव लिखकर सफीदों बीडीपीओ जितेन्द्र प्रकाश को दे दिया गया है। बीडीपीओ जितेन्द्र प्रकाश ने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा मामला उनके संज्ञान में लाया गया है।
जिस पर कार्यवाही करने हेतु उच्चाधिकारीयों को लिखा जाएगा। मदन मोहन गौशाला के प्रधान कृष्ण शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा गांव के सरपंच को पंचायती जमीन की बोली करवाने से कभी नहीं रोका है। सरपंच व बीडीपीओ को बोली करवाने को कह दिया गया था। गौशाला में करीब 1600 गाय हैं जिनके भरन पोषण के लिए ही उक्त जमीन पर ज्वार लगाई गई थी, अपने किसी निजी फायदे के लिए नहीं लगाई गई है।