मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने लिया सभा स्थल का जायजा
सत्यखबर, सफीदों – मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आज रविवार सफीदो की नई अनाज मंडी में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी एसडीएम मंदीप कुमार ने दी। वे डीएसपी सुनील कुमार के साथ शनिवार को समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। एसडीएम मंदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह इस बार सफीदों में मनाया जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा केंद्र सरकार के मंत्री व अन्य राज्यों के गणमान्य एवं विशिष्ट व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशाशनिक तौर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में यह कार्यक्रम रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा और इसमें विशिष्ट अतिथियों के तौर पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह, सुरेश राणा मंत्री उत्तरप्रदेश, पंकज सिंह विधायक उत्तरप्रदेश, संगीत सोम विधायक उत्तरप्रदेश, सदस्य हरियाणा स्टाफ सलेक्सन कमीशन सुरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व मंत्री जय सिंह राणा, पूर्व विधायक सतविन्द्र राणा, शारदा राठौर व क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।