मुख्यमंत्री जहां से भी चुनाव लड़ेगा वहीं से उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा – रणवीर शर्मा
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोक स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी रणवीर शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ईमानदार होने का दिखावा कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि उनका पूरा तंत्र भ्रष्ट है। सड़कों के विकास के नाम पर आया करोड़ों रुपया कार्यकर्ता व दलालों की जेब में चला गया है। या तो मुख्यमंत्री 1 महीने के भीतर इन मामलों की जांच करवाकर दोषियों को सजा दे। वरना मनोहर लाल खट्टर जहां से भी चुनाव लड़ेंगे मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा और उनकी पोल खोलूंगा।
शनिवार को मीडिया सेंटर में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए रणवीर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं। इतना भ्रष्टाचार इस दौरान हुआ है। आज तक कभी नहीं हुआ विकास के नाम पर करोड़ों रुपए आ रहे हैं। वह पैसा कहां जा रहा है। कैथल से करनाल रोड टूटी पड़ी है और उसका बुरा हाल है। यह पैसा कहां जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता जनता को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 6 महीने की आउटसोर्सिंग में नौकरी लगने के लिए 50 हजार रुपए युवाओं से रिश्वत ली जा रही है। ग्रुप डी में नौकरियों या बदली के नाम पर उनके मंकेयों ने दुकान खोल रखी है।
अगर मुख्यमंत्री के मंत्री बेईमान है तो मुख्यमंत्री कैसे ईमानदार हो सकते हैं। राई में रविंदर अंतिल ने नौकरियों के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठा किया और उसका खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई। खनन माफिया व ठेकेदारों के जेबें भरी जा रही हैं। सीएम के पास 1 महीने का समय है कि वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। अन्यथा मैं जनता के बीच जाकर उनके खिलाफ बिगुल फूंक दूंगा। उनके साथ जिला प्रधान प्रेम मक्कड़; संगठन मंत्री बसंत शर्मा, ईशम सिंह कानूनगो, युवा अध्यक्ष संदीप राणा व ग्रामीण प्रधान बाबूराम मौजूद रहे।