हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नारायणगढ़ रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली तथा मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेत्री सुमन सैनी ने नारायणगढ़ के मुख्य बाजार से होकर रोड शो किया। रोड शो नेता जी चौक नारायणगढ़ से शुरू होकर खेड़ा मंदिर, मुख्य बाजार व अग्रसेन चौक से होते हुए विश्वकर्मा चौक पर समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री सैनी व उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी तथा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने नेता जी चौक पर नेता जी सुभाष चन्द्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद डा. अम्बेडकर चौक पर डा. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, खेड़ा मंदिर में माथा टेक भगवान जी का आशीर्वाद लिया। रोड शो का बाजार में जगह-जगह स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान नारायणगढ़ शहर में जगह-जगह जाम की सिथति बनी रही। मुख्य बाजार में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री सैनी पार्षद रानी धीमान व समाजसेवी प्रवीण धीमान के निवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में पहुंचे। जहां भारी संख्या में लोगों एवं किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पार्षद रानी धीमान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में दर्जन भर लोग मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए जिनका भाजपा पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

रोड शो में सुमन सैनी, बंतो कटारिया, सुरेन्द्र राणा, राकेश बिदंल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश बतोरा, पवन गुज्जर, सुरजीत सिंह मक्कड़, प्रीतपाल कौर, विवेक गुप्ता, संजीव कौशिक, मंजु कौशिक, पार्षद रानी धीमान, प्रवीण धीमान, जगदीप कौर, नगरपालिका अध्यक्षा रिंकी वालिया, उपाध्यक्षा आईना गुप्ता, पूर्व पालिका चेयरमैन अमित वालिया, पूर्व पार्षद भीम सेन गेरा, नरेन्द्र राणा, पार्षद प्रदीप गोयल, भाजपा नेता अश्वनी अग्रवाल, जगपाल सैनी, राजेश बिदंल, पार्षद सिंपी गेरा, सोनू गेरा, उषा बावा, दयाल सिंह सैनी, संदीप सैनी, सतीश धीमान व आशु गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button