हरियाणा

मुख्यमंत्री ने उम्मीद से बढ़कर सफीदों को ग्रांट दी – जसबीर देशवाल

सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने शनिवार को मांडीखुर्द गांव में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने बताया कि मांडीखुर्द गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में 75 लाख राशि खर्च हुई। इस राशि से गांव में दशकों से लंबित विकास कार्य हुए। 22 लाख से चौपालों का निर्माण हुआ। गांव के लोगो को पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए 23 लाख रूपये जारी हुए। स्वास्थ्य केन्द्र के लिए पांच लाख खर्च हुए। चार लाख से रिटर्निंग वाल और पशुअस्पताल की चार दिवारी बनी।

गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो गई। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से पहली बार टेल के गांवों में विकास राशि पहुंची। प्रदेश के मुखिया ने उम्मीद से बढ़कर सफीदों हलके को ग्रांट दी। साढ़े चार साल में पांच सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए। उन्होने बताया कि पूर्व विधायकों की अनदेखी के कारण पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक पीछे रह गया था। नेताओ ने इस ब्लाॅक से वोट लेकर अपनी राजनीति तो चमकाई लेकिन क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हलके में पहली बार पारदर्शी तरीके से सरकारी अनुदान राशि वितरण की गई। गांवों में अनुदान वितरण आवश्यकतानुसार व बिना भेदभाव के हुआ।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उन्होने कहा कि अुनदान राशि खर्च करने में सफीदों हलका प्रथम आया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि दोनो ब्लाॅकों में 46 गहरे ट्यूबवेल लगवाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया। अबतक 53 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की मरम्मत हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में सबसे अधिक सड़कें सफीदों में बनी।

इस मौके पर सरपंच कर्णसिंह, पूर्व सरपंच महाबीर, पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, सुरेश भगत, राजा, धर्मपाल सिंहमार, मदनलाल, सतपाल, प्यारेलाल, अजीत, अनु देशवाल, प्रथ्वी, अजय, मनोज, जयपाल, ओमपाल, महताश, सूरजमल, राजबीर, अनूप, विषपाल, यशपाल, कर्मसिंह, तारासिंह, जागेराम, राजबीर, बिजेन्द्र कुंडू, रणबीर, चांदगीराम, ओमप्रकाश देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button