हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहुंचकर किया समरसता सम्मेलन का समापन

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के तत्वावधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विजयपाल सिंह के संयोजन में नगर की श्री गौशाला में आयोजित समरसता सम्मेलन का वीरवार देर सांय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहुंचकर समापन किया। इस मौके पर एडवोकेट विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक, सांसद संजय भाटिया, जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला व हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समरसता सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विजयपाल सिंह की पीठ थपथपाई। बता दें कि इस समरसता सम्मेलन का आगाज गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में आयोजित यज्ञ के साथ हुआ था। पूरा समरसता सम्मेलन भारत माता की जय व वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ गुंजा। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता आज समाज एवं राष्ट्र की मूलभूत आवश्यकता है। इसके लिए हमें सर्वप्रथम सामाजिक समरसता के अर्थ का व्यापक अध्ययन करना आवश्यक है। सामाजिक समरसता का संक्षेप में अर्थ सामाजिक समानता है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

जातिगत भेदभाव एवं अस्पृश्यता का जड़मूल से उन्मूल करके लोगों में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाना तथा समाज के सभी वर्गों एवं वर्णों के मध्य एकता स्थापित करना ही समरसता है। पुरातन भारतीय संस्कृति में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव स्वीकार नहीं किया गया है।

इस मौके पर मुख्य रूप से जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, विनोद आशरी, विनोद भयाना, डा. राज सैनी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अजीतपाल सिंह, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, पिल्लूखेड़ा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान बलबीर देशवाल, सफीदों ब्लॉक समिति प्रधान राकेश शर्मा, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक समिति प्रधान जोगिंद्र सिंह, पार्षद बजिंद्र सैनी, अतुल चौहान व सरपंच जसमेर सैनी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button