हरियाणा

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हूडा वासियों की नाराजगी विधानसभा चुनाव पर डालेगी असर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ के वार्ड 1 स्थित हूडा सैक्टर 4 निवासी टूटी हुई गलियों व बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हूडा रजिडेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन व हूडा विकास मंच के माध्यम से हूडा वासी कईं बार एसडीएम, नगरपालिका चेयरपर्सन व वाईस चेयरपर्सन को लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवाय वार्ड वासियों को कुछ नहीं मिला। गलियों में बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण कईं लोग दुघटनाओं का शिकार हो चुके हैं। वार्ड वासियों ने हूडा पार्क में बैठक कर नगरपालिका चेयरपर्सन व वाईस चेयरपर्सन को बुलाया था लेकिन उनके द्वारा की गई घोषणाओं पर कोई अमल नहीं किया गया। नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हूडा वासियों की नाराजगी विधानसभा चुनाव पर भी कहीं न कहीं असर डालेगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button