हरियाणा

मृतक मजदूरों के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकरी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर मजदुर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नीम्बुड़िया का आमरण अनशन गोहाना में चौथे दिन भी जारी 

सत्यखबर, गोहाना (सुनील जिंदल)

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
  सोनीपत के राई में स्थित एच.एस.आई.डी.सी.में 18 मार्च को एक पेंट फैक्टरी में हुए दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की नींव हिला दी जिस में पांच से छे मजदूरों की मोत हो गई और सात मजदुर घायल हो गए थे मर्तक मजदूरों के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकरी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर मजदुर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नीम्बुड़िया का आमरण अनशन गोहाना में चौथे दिन भी जारी रहा ,अनिल नीम्बुड़िया ने गोहाना के भगत सिंह चौक पर शनिवार को अपना आमरण अनशन सुरु किया था , अनिल नीम्बुड़िया का कहना है की सोनीपत के राई में पेन्ट फैक्ट्री में हुई आग जानी के बाद मजदूरों को मोत को आज दस दिन होने को लेकर सरकार ने अभी तक पीड़ित परिवार को कोई सहायता की घोषणा नहीं की इसके इलावा न ही फैक्ट्री मलिक के खिलाफ अभी तक कोई करवाई की गई जब की अधिकारियो की मिली भगत से आज भी वहा कई ऐसी फैक्ट्रियां चल  रही है जिन के पास आज भी परमिशन नहीं है लेकिन सरकार  कोई करवाई नहीं कर रही आमरण अनशन पर बैठे अनिल नीम्बुड़िया का कहना है सरकार मर्तक मजदुर के परिवार को 50 लाख रुपए व् घायल के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायत के साथ साथ एक एक सरकारी नौकरी दे नहीं तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा  वही पीछे चार दिनों में अनिल नीम्बुड़िया से धरने पर मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी या बीजेपी का कोई नेता मिलने नहीं पंहुचा इसके साथ साथ अनिल की लगातार सेहत भी ख़राब होती जा रही है अब देखा ये है की सरकार के अधिकारी व् नेता इस और कब ध्यान देते है

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button