हरियाणा

मैंटिनेन्स कार्य में जुटा बिजली विभाग चार घंटे सप्लाई बाधित

सत्यखबर, निसिंग( सोहन पोरिया  ):

गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढऩे से उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने की चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारीे मैंटिनैन्स के कार्यो में जुटे है। ताकि आगामी दिनों में चिलचिलाती भीष्ण गर्मी में उपभोक्ताओं को सप्लाई बाधित होने संबंधित कोई परेशानी  न हो। विभाग के एसडीओ अभिषेक बाली ने बताया किे बीते करीब 15 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ढ़ीली तारों को कसना व लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मरों को बदलना सहित अन्य रिपेयर के कार्य किए जा रहे है। उनकी ओर से बस्तलीे में लोड के हिसाब से दो ट्रांसफार्मरों की जगह बड़े ट्रांसफार्मर रखे गए है। ताकि लोगों की कम बिजली पहुंचने कीे परेशानी न रहे। इसके साथ हीे बिजली की तारों को छूने वाले पेडों की टहनियों को भी काटा जाऐगा। उन्होंने बताया किे बरास बस्तली व गोंदर के बाद औंगद गांव में मैंटिनेन्स का कार्य चल रहा है। जल्द ही शेष गांवों में भी कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाऐगा। जिन गांवों में जगमग योजना लागू हो चुकी है। उन गांवों मेें रिपेयर का काम नही के बराबर है। बुधवार को कर्मचारियों ने 220केवी पावर ग्रिड पावरहाउस के ट्रांसफार्मरों की रिपेयर की गई। बड़े ट्रासफार्मरों की जांच कर उनमें तेल डाला गया। इस दौरान सुबह आठ बजे से 12 बजे तक निसिंग क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही। उन्होंने बताया किे पावर हाउस डाचर में आठ एमवीए की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। जिससे लोगों को गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण बार बार लगने वाले अघोषित कटों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने मैंटिनेंस संबधित कार्यो को एरिया के जेईई व लाईनमैन के संज्ञान में देने व लिखित शिकायत देकर दुरूस्त करवाने की बात कही।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button