हरियाणा

मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से सुरक्षित : शशीपाल मैहता

तरावड़ी, (रोहित लामसर)।
पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता ने कहा कि भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित है। अब आंतकवाद के खिलाफ सख्ती से निपटा जाऐगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने पीओके में आंतकी ठिकानों को तबाह किया है, वह सराहनीय है। पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता तरावड़ी स्थित किसान डेयरी फार्म में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, भारत के लोग केवल शांति पसंद करते हैं, लेकिन जिस तरह से पाक ने आंतकवाद फैलाया, इसके बाद भारत ने भी ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया। पूर्व मंत्री शशिपाल मैहता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक करके जिस तरह से वायुसेना ने कार्रवाई की है उससे भारत ने साफ संदेश दिया है कि अब भारत आंतकवाद को सहन नही करेगा। पत्रकारों द्वारा चुनाव लडऩे के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका देती है तो वह लोकसभा चुनाव लडक़र जनता की सेवा करेंगे। आपको बता दें कि शशिपाल मैहता पंजाबी नेता के रूप की अच्छी खासी छवि रखते हैं। इस अवसर पर किसान डेयरी फार्म के संचालक रणदीप चौधरी, नरेश कुमार, बलवान सिंह, नवीन, एडवाकेट नवदीप, रमेश कुमार, अंकुश, अनुज समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Back to top button