मोबाइल की दुकान में चोरी
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर मोबाइल की एक दुकान में चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना में चोरों ने करीब डेढ़ लाख रूपए के नए व पुराने मोबाइल चोरी कर लिए। दुकानदार महेश ने जानकारी के देते हुए बताया कि वो रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके गया था लेकिन बुधवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर आया तो उसने दुकान के ताले टूटे हुए पाए, जिसे देख कर उसके होश उड़ गए।
दुकान खोलने पर पता लगा कि दुकान से 11 नए मोबाइल, 30 पुराने व रिपेयर के लिए आए 2 महंगे मोबाइलों को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। साथ ही दुकान में लगे चिप वाले सीसीटीवी कैमरा भी तोडक़र अपने साथ ले गए। चोर ताले व शीशा तोडऩे वाला हथियार दुकान में छोडक़र भाग गए। महेश के अनुसार दुकान की चोरी में उसे करीब 1.5 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।