हरियाणा
युवा ही इस देश के कर्णधार हैं तथा वे समाज से व्याप्त बुराइयों को जड़मूल से समाप्त कर सकता है : एसडीएम वीरेंद्र सिंह
सत्यखबर, सफीदों(सत्यदेव शर्मा )
युवा ही इस देश के कर्णधार हैं तथा वे समाज से व्याप्त बुराइयों को जड़मूल से समाप्त कर सकता है। ये शब्द शुक्रवार को शहर के दादा खेड़ा में लगे शिविर में एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहे। वे इस कार्यक्रम में बतोर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। शहीद दिवस पर वार्ड नंबर 4 में स्थित दादा खेड़ा में पार्षद पति सुनिल बाबू, श्याम लाल पाजू, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने इस कैंप का आयोजन किया। सनराइज अस्पताल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच कैंप में 300 मरीजों को मुफ्त दवाईयां वितरण की गई। शिविर में स्वैच्छिक 85 लोगों ने रक्तदान किया। एसडीएम वीरेंद्र सांगवान ने समाज मेेें टूटते परिवारों पर कहा कि आज एकल परिवार होने से बच्चों में एकता व भाईचारे का अभाव कम देखा जा रहा है। अगर परिवारों में संस्कार होगें तो स्वच्छ राष्टï्र का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में खुन की कमी से गर्भवति महिलाएं दम तोड़ जाती है, इस प्रकार से युवा वर्ग रक्तदान करता रहे तो गर्भवति महिलाओं के अलावा हर जरूरतमंद को खुन से दम नहीं तोडऩा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को अपनी शक्ति को समझकर देश की उन्नती में भागीदारी करनी होगी। जिस देश के युवाओं की दशा व दिशा सही है उस देश का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर तहसीलदार वजीर सिंह, प्रधान सेवाराम सैनी, रोशन लाल मित्तल, पार्षद नरेंद्रपाल बंटी, विक्रम सैनी, राममेहर सैनी, पंकज मंगला, रामस्वरूप, बिजेंद्र सैनी, डॉ विकास, डॉ संदीप, डॉ पुनम, विकास गर्ग, प्रदीप लोहान, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।