ताजा समाचार
यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने हरियाणा के स्थानीय त्योहारों पर अवकाश किये जाने पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक काला आम्ब में सम्पन्न हुई। चंडीगढ़ यूनिट के महासचिव दीपक गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा बैंकों में हरियाणा के स्थानीय त्योहारों पर अवकाश किये जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। दीपक गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा सकारात्मक निर्णय लेते हुए हरियाणा में स्थानीय त्योहारों पर बैंकों का अवकाश करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार वर्ष 2024 के दौरान बैंकों में राम नवमी, रक्षा बंधन, शहीदी दिवस, बसंत पंचमी व महाराजा अग्रसेन जयंती का भी अवकाश किया जायेगा जिसे लेकर हरियाणा में कार्यरत सभी बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है व इसके लिए वे मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं।