योग दिवस को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आयुष विभाग व पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में योग दिवस को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई।
अपने संबोधन में मनदीप कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 व 21 जून को नगर की नई अनाज मंडी में सुबह 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 5 हजार लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार की कोई कोर कसर ना छोड़ें और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की जो-जो ड्यूटियां लगाई गईं है वे अपनी ड्यूटियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं।
इस आयोजन को लेकर जो तैयारियां शेष रहती हैं उन्हें समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट का उचित प्रबंध होना चाहिए ताकि वहां आने वाले लोगों को इसी प्रकार की समस्या ना आए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेकर योगा करें और अपने शरीर को निरोग बनाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से आयुष विभाग के डा. संदीप कुमार, बी.ई.ओ. डा. नरेश वर्मा, एसएचओ छत्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार रामपाल सिंह व डा. रितु चहल मौजूद थे।