योग दिवस पर जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होना जरूरी – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सफीदों की नई अनाज मंडी में वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ से आई बहन संतोष देवी ने लोगों को योगासन करवाएं। इस मौके पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों द्वारा नगर में योग यात्रा निकाली गई जिसे एसडीएम मनदीप कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि 21 जून शुक्रवार को इसी अनाज मंडी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मात्र सरकारी कार्यक्रम ना समझे बल्कि यह कार्यक्रम हर आमजन का है और इस कार्यक्रम में संपूर्ण समाज से जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरानी प्राचीन विरासत है, जो भारत ने पूरी दुनिया को प्रदान की है। विश्व के संपूर्ण देशों में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित होने वाले योग दिवस में बतौर मुख्यातिथि विधायक जसबीर देशवाल शिरकत करेंगे।
इस मौके पर सफीदों क्षेत्र के करीब 5 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि योग दिवस को हमें पूरे स्वाभिमान, गर्व और गौरव के साथ मनाना है और इस भव्य कार्यक्रम में वे बढ़-चढ़कर भाग लें। इस मौके पर मुख्य रूप से तहसीलदार रामपाल शर्मा, डा. अजीत सिंह, बहन संतोष देवी, डा. नरेश वर्मा व सत्यवान आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।